-->

JSSC Teacher Vacancy 2024 : झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा हुआ कैंसिल, 12 जनवरी को नहीं होगी परीक्षा, इस तिथि को होगी परीक्षा

झारखंड में 12 जनवरी को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यह एग्जाम 10 फरवरी से शुरू होगी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी, पदों का विवरण और सैलरी ।

jssc-teacher-vacancy-exam-2024

JSSC Teacher Vacancy 2024

झारखंड शिक्षक भर्ती एग्जाम के तहत कुल 26,000 शिक्षकों की भर्ती होनी है जिसमें से 12,868 सहायक शिक्षकों की और 13,133 गैर पारा शिक्षकों की भर्ती के लिए पद हैं जिसके लिए 12 जनवरी से 31 जनवरी तक एग्जाम आयोजित होने वाली थी लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है और अब यह एग्जाम 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी।

JSSC Teacher Exam Date 2024 

बात करें झारखंड शिक्षक भर्ती एग्जाम 2024 की तो इस एग्जाम में सभी सवाल MCQ Type होंगे जिसके लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड मॉडल ( CBT ) में होगा, उम्मीदवार एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in को देख सकते हैं।


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC )

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 - 24

Job Tak Hindi 



Jssc Teacher Vacancy Details

Post Name Total
Jharkhand PRT Vacancy 202311,000
Jharkhand TGT Vacancy 2023
( Science and Mathematics )
5,008
Jharkhand TGT Vacancy 2023
(Social Science)
5,002
Jharkhand TGT Vacancy 2023
(Language Knowledge)
4,991
Total25,001


Selection Process

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 - 24 के लिए कैंडिडेट का चयन इस आधार पर होगा कि कैंडिडेट जिस विषय में TET पास होंगे उसी विषय में राज्य स्तरीय मेघा सूची के आधार पर भर्ती के लिए एलिजिबल होंगे। 


Salary


झारखंड शिक्षक भर्ती में सिलेक्ट हुए शिक्षकों का वेतन निम्न प्रकार होगा। 
>>> पहली से 5वीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपये
>>> छठी से 8वीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपये
>>> इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 25,500 से 81,100 रुपये
>>> ग्रेजुएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य – 29,200 से 92,300 रुपये


State Wise Vacancy Details

झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए झारखंड के अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या का विवरण निम्न प्रकार है।
  • पलामू- 2403
  • गिरिडीह- 2338
  • दुमका- 1662
  • रांची- 1435
  • प सिंहभूम- 1372
  • देवघर- 1352
  • चतरा- 1282
  • सरायकेला- 1161
  • पूसिंहभूम- 1109
  • धनबाद- 1105
  • गोड्डा- 1061
  • गुमगुला- 1039
  • हजारीबाग- 984
  • बोकारो- 968
  • गढ़वा- 962
  • साहिबगंज- 914
  • लातेहार- 810
  • जामताड़ा- 809
  • पाकुड़- 716
  • सिमडेगा- 593
  • खूंटी- 572
  • कोडरमा- 528
  • रामगढ़- 419
  • लोहरदगा- 399

Important Links

Official WebsiteApply | Click Here 
Notification PRT TGT | Primery Teacher
Join WhatsApp GroupClick Here
Our WebsiteClick Here

Important Update

इसी तरह की सभी Exam, Result और Admit Card की अपडेट सब से पहले पाने के लिए नीचे दिए गए हमारे WhatsApp Group और Teligram Channel से जुड़े।

निष्कर्ष 

आज की इस लेख में हम ने आप को JSSC Teacher Vacancy Exam Date 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी इसी तरह की Latest Exam Date और JSSC Teacher Result के update को पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.jobtakhindi.com से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now