-->

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 : सुप्रीम कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क की भर्ती, 80 हजार रु मिलेगी सैलेरी, यहां जानें संपूर्ण जानकारी

supreme-court-law-clerk-vacancy-2024

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 :

सुप्रीम कोर्ट ने Law Clerk Cum Research Associate के 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, अगर आप भी एलएलबी डिग्री होल्डर है तो आप Supreme Court Law Clerk Cum Research Associate Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 फरवरी 2024 तक सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

supreme-court-law-clerk-vacancy-2024

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 : Notification

Supreme Court Law Clerk Cum Research Associate bharti 2024 Notification से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन करने के लिए योग्यता, परीक्षा का पैटर्न, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया इत्यादि की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है जिसे आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी जरूर पढ़ें। 

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 Overview

CountryIndia
OrganizationSupreme Court of India
Name of RecruitmentSupreme Court Law Clerk Recruitment 2024
Name of PostLaw Clerk Cum Research Associates
Vacancy Available90
Salary
Mode of ApplyOnline
Application Starting Date25 जनवरी 2024
Application Last Date 15 फरवरी 2024
Office Websitehttps://main.sci.gov.in/

Supreme Court Law Clerk Cum Research Associate Vacancy 2024 |Post Details


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2024 के तहत कुल 90 रिक्त पदों की घोषणा की गई है। लॉ क्लर्क की भर्ती के लिए Post Waise रिक्तियों का विवरण नीचे दिया गया है।

Post Name Total
Law Clerk Cum Research Associates90
Total 90

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Qualification

Supreme Court Law Clerk Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न रखी गई है

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास लॉ में बैचलर यानी कि LLB की डिग्री होना अनिवार्य हैं, यह 3 साल या 5 साल की इंटीग्रेटेड भी हो सकती है।
  • साथ ही अभ्यार्थी के पास रिसर्च और एनालिटिकल स्किल, राइटिंग स्किल और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
  • अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ें।

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Application Fees


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है

  • सामान्य वर्ग - 500 रु 
  • ओ.बी.सी - 500 रु 
  • ई.डब्ल्यू.एस - 500 रु 
  • एस.सी. / एस.टी - 500 रु 
  • Payment Mode - Online Net Banking etc 

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Age Limit 

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार निर्धारित की गई है-

  • इस में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
  • इस में आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा: 32 वर्ष
  • आयु की गणना 15 फरवरी 2024 को आधार मान कर की जायेगी।


Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Selection Process


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 3 चरण में होगी -

Step - 1 
  • लिखित परीक्षा : बहुविकल्पीय प्रश्न पुछे जाएंगे, जिसमे उम्मीदवारों की कानून और समझ कौशल से संबंधित प्रश्न होंगे।
Step - 2 
  • सब्जेक्टिव रिटेन एग्जाम : इसमें कवरिंग लेटर, एनालिटिकल स्किल का टेस्ट किया जाएगा।
Step - 3 
  • इन्टरव्यू : इसमें अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Date


Supreme Court Law Clerk Bharti 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि निम्न प्रकार है।

  • नोटिफिकेशन रिलीज तिथि - 24 जनवरी 2024
  • आवेदन प्रारंभिक तिथि - 25 जनवरी 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2024
  • परीक्षा की तिथि - 10 मार्च 2024
  • Answer Key की जारी होने की तिथि - 11 मार्च 2024

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Exam Date 


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2024 के परीक्षा की तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है अभ्यर्थियों को बता दे कि लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए 10 मार्च 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 11 मार्च 2024 को Answer Key जारी कर दिया जाएगा।



Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 Apply Online Process


सभी अभ्यार्थी Supreme Court Law Clerk bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

Step - 1 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Apply Now वाले लिंक पर क्लिक करें।
 
Step - 2  फिर आपके सामने आवेदन का पेज ओपन होगा अब Fresh Candidate Click here to create login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

supreme-court-law-clerk-vacancy-2024-apply-online-process


Step - 3 यहां मांगी जा रही सभी जानकारी को अच्छे से भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है

supreme-court-law-clerk-vacancy-2024-apply-online

Step - 4 अब आप को Apply For Law Clerk Cum Research Associate बाला ऑप्शन को select कर के Login करना है 

supreme-court-law-clerk-vacancy-2024-apply-online-process


Step - 5 अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी पर्सनल और एजुकेशनल इनफॉरमेशन को सही-सही भरना है। 

Step - 6 इसके बाद मांगी जा रही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है 

Step - 7 अपने Catagory के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें

Step - 8 उसके बाद फॉर्म को सबमिट करके उसका PDF File डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 | Important Links

 
Important Links 
Job Tak Hindi WhatsApp Group LinkJoin 
Job Tak Hindi Telegram Channel LinkJoin 
Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 Official NotificationPDF
Official WebsiteClick Here 
Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 Apply Link Apply Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now